इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देश में चारों तरफ छाई हुई है… सोशल मीडिया पर हर दिन उनको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं… इस बीच, उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने सीमा हैदर को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है… सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई थी… सीमा ने यह यात्रा कैसे की, यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है… पाकिस्तान टु भारत यात्रा के दौरान सीमा ने किस-किस से बात की, बातचीत के दौरान उसने कितने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया? एटीएस के अफसर यह पता लगाने में जुट गए हैं… साथ ही यूपी एटीएस सीमा के परिवार के बैकग्राउंड को भी खंगाल रही है… हाल ही में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, जिनमें एक अफवाह यह भी थी कि वह पाकिस्तान की जासूस हैं… तभी से कई लोग यूपी एटीएस से सीमा हैदर के पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे थे… एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है… बयानों और अभी तक की जांच में सामने आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश की जाएगी…