स्पाइसजेट के प्लेन में अचानक कैसे लगी आग? दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

दिल्ली में हवाई अड्डे पर मंगलवार को स्पाइसजेट के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई है… गनीमत रही कि विमान में आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है… विमान के मेंटेनेंस प्रक्रिया के दौरान ये आग लगने की घटना हुई… इस पर तुरंत ही समय रहते काबू पा लिया गया… एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं… घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की है, जब स्पाइस जेट विमान के मेंटेंनेंस के दौरान उसमें अचानक आग लग गई थी… एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया की यह घटना 25 जुलाई मंगलवार शाम की है… जब क्यू 400 विमान के मेंटेनेंस के दौरान अचानक से उसके इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजने लगा… फायर अलार्म बजते ही कर्मी एक्टिव हो गए… और तुरंत ही मेंटेनेंस कर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी… फायर स्टिंगविशर की मदद से आग को बुझा दिया गया… एहतियात बरतते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया… इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है… इससे पहले दिन में, डीजीसीए ने घोषणा की थी कि वह स्पाइसजेट को “उन्नत सर्विलांस” से हटा देगा, जिसे विमान के रखरखाव के संबंध में पिछले मानसून में हुई कई घटनाओं के बाद रखा गया था…