RLD के विधायकों की CM Yogi से मुलाकात ने मचायी सियासी हलचल, जानिए क्या लग रही अटकलें

दिल्ली सर्विस बिल पर संसद में वोटिंग के वक्त राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए… कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या जयंत ने बीजेपी से गठबंधन के दरवाजे खुले रखे हैं? अभी ये कयास खत्म भी नहीं हुए थे कि इस बीच जयंत की पार्टी आरएलडी के सभी विधायकों की मुख्यमंत्री योगी के साथ हुई मीटिंग की एक तस्वीर ने कयासों को और हवा दे दी है कि क्या सचमुच आरएलडी और बीजेपी के बीच कोई खिचड़ी पक रही है? दरअसल, बुधवार शाम विधानसभा में आरएलडी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की… तस्वीर भी सामने आई और आधिकारिक तौर पर आरएलडी की तरफ से यह बताया भी गया कि गन्ना की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, साथ ही बाढ़ से जूझ रहे किसानों को राहत देने की मांग को लेकर यह मुलाकात हुई… आरएलडी की तरफ से बताया गया कि यह मुलाकात सियासी नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से किसान हितों की मांग को लेकर की गई थी… लेकिन योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की तस्वीरें बाहर आने के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है… इन कयासों के पीछे कुछ ठोस वजह भी है… क्योंकि इससे पहले दिल्ली सर्विसेज बिल पर जयंत चौधरी की गैरमौजूदगी का पता चलते ही भाजपा नेताओं की बांछे खिल गई थीं…