मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा मामले पर विपक्षी दल पीएम मोदी पर हमलावर हैं… संसद में इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया और पीएम मोदी ने जवाब दिया है… दूसरी ओर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है… यह वही सिंगर हैं जिन्होंने अमेरिका दौरे पर पीएम के पैर छुए थे और उनके कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया था… मिलबेन ने कहा कि भारत की जनता को अपने नेता पर पूरा भरोसा है… मणिपुर की महिलाओं को न्याय मिलेगा क्योंकि उनके नेता पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ हैं… यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को संसद में जवाब देते हुए कहा है कि मणिपुर मामले में सरकार गंभीर है और शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं… वहीं अब अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘मणिपुर की महिलाओं, बहनों को न्याय मिलेगा… भारत की जनता अपने नेता के साथ है… मेरे प्यारे भारतवासियों, सच को खुलकर सामने आने दो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुझे और पूरे भारत को आप पर पूरा भरोसा है.’ मिलबेन ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि झूठ और अफवाह कितना भी फैला लें लेकिन सच सामने आकर रहता है… उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी भारत की सांस्कृतिक विरासत को खत्म करना चाहती है…