G-20: क्या 8 से 10 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

जी20 शिखर सम्मेलन के चलते 8-10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद रखा जाएगा… अगर आप इस बीच दिल्ली मेट्रो में सवारी करने वाले हैं तो अपडेट हो जाएं, नहीं तो ऐसा हो सकता है कि आप स्टेशन पहुंचे और उसके दरवाजे बंद मिलें… दरअसल, दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है… कई मेट्रो स्टेशनों को वीवीआईपी मूवमेंट के चलते बंद रखा जाएगा… इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है… इसमें बताया गया है कि केवल वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे… इसके अलावा दिल्ली मेट्रो सामान्य रूप से चलती रहेगी… दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा… यात्री इन मेट्रो स्टेशनों में न तो प्रवेश कर पाएंगे और न बाहर निकल पाएंगे… धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशनों को संवेदनशील स्थानों की सूची में रखा गया है… सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा। 7 सितंबर की रात से 11 सितंबर की शाम तक दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है…