बीते हफ्ते निफ़्टी में तेजी रही 19243 से शुरू होकर 19447 की उच्चाइयो को छुआ , शुक्रवार को निफ़्टी 19435 पर बन्द हुआ।

Vinay Aggarwal

Share Market Expert

 

निफ़्टी के बढ़ने वाले शेयर रहे इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी ntpc

निफ़्टी के गिरने वाले शेयर रहे dr रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ioc, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस

मझोले शेयर में चढ़ने वाले शेयर रहे रेल टेल, ऑप्टिमस, hlv, टेक सॉल्यूशन्स, इंडिया पेस्टिसाइड्स

मझोले शेयर में गिरने वाले शेयर रहे ब्राइट कॉम, jmj फिनतेच, vl ई गवरननेंस, सीकास्ट शिपिंग , gna एक्सलेंस

आयल अपने उच्चै स्तरों पर छुता हुआ जो कि चिंता का विषय है।

G 20 की मीटिंग और उसकी घोषणा मार्किट पर आने वाले दिनों पर काफी बड़ा असर डाल सकती है।

टेस्ला की भारत में आने के काफी असार है, अगर हुआ तो बाजार और भारत के लिए बड़ी बात होगी।

भारत का मैनुफैक्चरिंग इंडेक्स 58.6 अगस्त में दर्ज किया जिसका मार्किट ने स्वागत किया

आने वाले दिन बड़े फैसले हो सकते है जो मार्किट की दशा और दिशा तय करेंगे

जेट एयरवेज के चेयरमैन को ED ने अरेस्ट किया है इससे दूर बनाई जा सकती है

ब्राइट कॉम ग्रुप में एक के बाद एक खराब खबर आती रहती है , अब उनके प्रोमोटर के घर पर रेड हुई है इससे दूर ही रहे

लंबी अफदी के निवेशकों धीरे धीरे खरीदे।