जी-20 समिट के मेहमानों के लिए दिल्ली में लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं… राजधानी में ऐसी कोई इमारत नहीं बची, जहां लाइटिंग ना की गई हों… लाइटिंग्स के अलावा मेहमानों को भारत की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा… इसके अलावा नई दिल्ली में मेहमान अपने-अपने देशों की झलक भी देख सकेंगे… दुनिया के स्वागत के लिए भारत ने जैसी तैयारियां की हैं… उसे देखकर लगता है कि इस बार जी-20 के देश हमारी मेहमान नवाजी के कायल होने वाले हैं… इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 2 दिन हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है… आइए जानते हैं कि जी20 के दौरान दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज धूप रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो एवरेज से 1 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है… मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है… वहीं, दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादल छाए रह सकते हैं… इसके अलावा हल्की बारिश भी होने की संभावना है… गौरतलब है कि एक तरफ दिल्ली में जी20 के मेहमान आ रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली जगमगा रही है… दिल्ली के दिल में बसने वाला कनॉट प्लेस मार्केट भी लाइटों से सजा है… यहां का चरखा संग्रहालय भी रोशनी से भरा नजर आया…