G-20 में ट्रूडो की फजीहत का दावा, कनाडा की मीडिया और विपक्ष ने लगाई क्लास

जी20 समिट पूरी होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ट्रोल किया जा रहा है… विपक्षी नेता उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं… लीडर्स का कहना है कि जी20 समिट में भारत और दूसरे देशों ने जस्टिन ट्रूडो को नजरअंदाज किया… अपोजीशन लीडर्स के अलाव कनाडा के कई अखबारों ने भी ट्रू़ोडो पर टिप्पणी की है… कनाडा के अखबार ‘दी सन’ ने ट्रूडो और पीएम मोदी की एक तस्वीर छापी है, जिसका टाइटल ‘दिस वे आउट’ दिया है… इस तस्वीर में ट्रूडो पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, वहीं पीएम मोदी उन्हें आगे बढ़ने का इशारा कर रहे हैं… अखबार ने लिखा है कि ट्रूडो को लगता है कि उनके भारत में हुए जी20 में कुछ अच्छे दोस्त हैं… रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस फोटोग्राफर सीन किलपैट्रिक की खीची गई तस्वीर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ट्रूडो के चेहरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं… इस दौरान दोनों ही खुश नहीं दिख रहे हैं, और बाइडन उन्हें कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं… जी20 में शामिल होने के बाद कनाडा में विपक्षी नेता लगातार ट्रू़डो पर हमला बोल रहा है… अपोजीशन लीडर पियरे पोइलिवरे ने ट्विटर पर लिखा,”पक्षपात को एक तरफ रखते हुए, किसी को भी कनाडाई पीएम को बाकि दुनिया के जरिए बार-बार कुचलता देख पसंद नहीं है.”