आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कई जिलों में जौहर ट्रस्ट को लेकर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा… बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है… आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर और गाजियाबाद में ये छापेमारी की है… जानकारी के मुताबिक छापेमारी के वक्त सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे… अब तक मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच हुई… बता दें कि रामपुर में आज सुबह करीब 7 बजे से ही समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की… जिसके लिए आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा गया… सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है… केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है… फिलहाल आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं…