उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है… रेल अधिकारियों ने लोको पायलट समेत 5 कर्मियों को लापरवाही बरतने पर बुधवार को ही निलंबित कर दिया था… हादसे के तीसरे दिन लाइटिंग स्टाफ का इंजन के चेंबर में वीडियो कॉलिंग करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है… बताया जा रहा है कि इसी कारण मथुरा जंक्शन पर हादसा हुआ था… बता दें कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे बस्ती से शकूर बस्ती पैसेंजर ईएमयू ट्रेन रात 10 बजकर 59 पर मथुरा जंक्शन पहुंची थी… प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचने पर सभी यात्री ट्रेन से उतर गए थे… इसके बाद लोको पायलट और कर्मचारी द्वारा इंजन में रख रखाव किया जा रहा था… इसके साथ ही कोई तकनीकी खराबी ना हो इसकी भी जांच की जा रही थी… इसी दौरान इंजन के चैंबर में लाइटिंग स्टाफ का एक कर्मचारी अंदर दाखिल होता है और मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर रहा होता है… इसके साथ ही अपना बैग रखने के बाद पैसेंजर ट्रेन का इंजन अचानक धीमी गति से चल दिया… जहां इंजन रेलवे पटरी की बजाय प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंच गया… इस दौरान ट्रैन का इंजन लोहे के भारी भरकम खंभे से टकराकर रुक गया… नहीं तो मथुरा जंक्शन पर एक बड़ा हादसा हो सकता था… यह वीडियो मंगलवार देर रात सीसीटीवी के जरिए से सामने आया… जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया… मथुरा जंक्शन पर ट्रेन के प्लेटफार्म पर चढने के मामले में रेलवे ने चार सदस्यीय अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाते हुए 5 कर्मियों को निलंबित कर दिया था…