अंजना वेलफेयर सोसायटी की इंद्रधनुष कार्यशालाओं और महोत्सव का आयोजन लखनऊ में।

अंजना वेलफेयर सोसाइटी पिछले 11 साल से भारतीय कला संस्कृति को एक सशक्तिकरण का रूप देकर दिव्यांग, सरकारी विद्यालयों के बच्चो को इस मुहिम से जोड़ रही है अब तक करीब 1000 से ज्यादा वर्कशॉपस और 60 से ज्यादा फेस्टिवल और सेमिनार कर चुकी है, संस्था के अध्यक्ष मनीष कुलश्रेष्ठ ने कहा संस्था इस साल 11 वर्ष पूरे करने के आयोजन को भव्य करना चाहती है इसलिए पूरे वर्ष में अलग अलग शहरों में अनेक कार्यक्रम करने का उद्देश है। जिसमे सरकारी विद्यालयों के छात्र, दिव्यांग बच्चे हिस्सा रहेंगे अक्टूबर माह से लखनऊ में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन 6 नवंबर को आयोजित होने वाले महोत्सव में करेगे।
संस्था की सचिव माया कुलश्रेष्ठ ने कहा एक कलाकार होने के नाते में समझ सकती हूं की समाज में ऐसे बच्चो को उच्च स्थान मिलना चाहिए।
आजकल नई शिक्षा प्रणाली भी यही कहती है इसके अधीन भारतीय कला सिर्फ कला ही नहीं आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगी ।
ये समस्त कार्यशालाएं निशुल्क रहेगी छात्र ईमेल द्वारा
अपनी एंट्री भेज सकते है ।
anjanawelfaresociety@gmail.com

लखनऊ महोत्सव संस्था का उद्देश यही है, यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी एनटीपीसी, इंडियन ऑयल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।