दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से ईडी पूछताछ कर रही है… वह पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए हैं… साथ ही ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को भी पूछताछ के लिए बुलाया… और तीनों से बयान लिए… बता दें कि संजय सिंह को ईडी के 100 से ज्यादा सवालों के जवाब देने हैं… आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से कुल मिलाकर दो राउंड में सवाल पूछे गए… इनमें से ज्यादातर सवाल वो हैं, जिन्हें सर्वेश मिश्रा से पूछताछ के बाद जोड़ा गया… ईडी ने ये भी कहा है कि संजय सिंह की तरफ से पूछताछ में सहयोग नहीं मिल रहा है… उन्होंने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं… यहां आपको बता दें कि संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहना है… गुरुवार को पहले दिन की पूछताछ हो चुकि है… इसका मतलब ये हुआ कि अभी 3 दिन और पूछताछ की जाएगी… ईडी इस दौरान शराब घोटाले से जुड़े लोगों और संजय सिंह को आमने-सामने बैठाएगी और उनसे सवालों को पूछा जाएगा… संजय सिंह का सामना दिनेश अरोड़ा से भी होने वाला है…