नई दिल्ली-12 अक्तुबर 23, भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के बैनर तले लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की 121वी जयंती के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया,र नई दिल्ली पर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में देश के अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व प्रख्यात वकील डॉ. ए पी सिंह जी एवं बांग्ला देशी नागरिक सोनिया अख़्तर ने मंच साझा किये,इस कार्यक्रम के आयोजक एवं पार्टी के अध्यक्ष जोगेंद्र भदौरिया ने सोनिया अख़्तर की न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया, इस अवशर पर बिमला कष्टहरिया(अम्मा जी)गीता चौहान,एड. एचएन सिंह, पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एवं कई गणमान्य उपस्थित रहे ।