इजरायल की गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी जारी है… इसे लेकर अब ईरान ने इजरायल को धमकी दे दी है… ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जारी हमले बंद नहीं किए तो अन्य मोर्चे पर युद्ध शुरू हो सकता है… यहां आपको बता दें कि फिलिस्तीन के संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला कर दिया था… हमास ने पहले इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे… फिर उसके लड़ाकों ने इजरायली इलाकों में घुसकर कत्लेआम मचाया… इन हमलों में अब तक इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो गई है… उधर, इजरायल भी इन हमलों का जवाब दे रहा है… इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई रोक दी है… गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई… उधर, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन गुरुवार देर शाम बेरूत पहुंचे थे… यहां उनका स्वागत लेबनानी अधिकारियों के साथ हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रतिनिधियों ने किया… इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अन्य मोर्चे खुलने की संभावना है… अमीरबदोल्लाहियन ने कहा कि अगर गाजा पर इजरायल की बमबारी जारी रही, तो युद्ध अन्य मोर्चों पर शुरू हो सकता है…