सहारनपुर के एक सरकारी दफ्तर में अचानक एक बंदर पहुंच गया… इस दौरान बंदर ने किसी को कुछ कहा नहीं… वह सीधे बाबू के सामने वाली कुर्सी पर बैठकर फाइलों को पलटने गला… एक कर्मचारी ने उसे केला भी खाने को दिया लेकिन बंदर ने उसे भी गिरा दिया और फिर से फाइलें पलटने लगा… हालांकि बंदर बाद में फाइलों को निपटाकर खुद ही चला गया… इसका एक वीडियो भी सामने आया है… जो बेहट तहसील के रजिस्ट्री विभाग का बताया जा रहा था… आपको बताते चलें कि तहसील के रजिस्ट्री विभाग में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे… तभी एक बंदर गेट से आया और एक बाबू की कुर्सी के सामने बैठ गया… पहले तो सभी कर्मचारी और खुद बाबू भी बंदर को देखकर डर गए… बंदर को किसी ने कुछ नहीं कहा… क्योंकि कहने पर वह उग्र भी हो सकता था… इसलिए बंदर भी शांति के साथ बैठा रहा… थोड़ी देर बाद बंदर मेज पर रखी फाइलों को इधर-उधर करने लगा… और फाइलों को पलटकर देखने लगा… ऑफिस में कर्मचारी और लोग भी क्लर्क को कहने लगे कि बाबू जी आपकी फाइलों की जांच करने आया है… कोई घपला तो नहीं है, यह जांच कर रहा है… हालांकि ऑफिस के कर्मचारी ने उसे एक केला भी खाने को दिया लेकिन उसने केले को नीचे फेंक दिया… बंदर ऑफिस के अंदर करीब एक घंटे तक रहा… इसके बाद बंदर खुद ही जिस गेट से आया था… उसी गेट से चला गया… इस पूरे मामले पर बेहट तहसील के एसडीएम का कहना है कि वायरल वीडियो तहसील बेहट परिसर के किसी सरकारी कार्यालय का नहीं बल्कि वकील के चेंबर का है…