प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल सेवा का उद्घाटन किया, जो पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच पांच स्टेशनों पर दौड़ेगी… इस ट्रेन को नमो भारत नाम दिया गया है… उद्घाटन कार्यक्रम में सुबह 11.15 बजे पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे… पीएम मोदी ट्रेन में छोटे बच्चों के साथ यात्रा करते नजर आए… इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे… रैपिडएक्स यानी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का यह पूरा नेटवर्क दिल्ली से मेरठ के बीच करीब 85 किलोमीटर में फैलेगा और इसके जनवरी 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है… दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच इस आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर लंबाई वाला साहिबाबाद दुहाई खंड 21 अक्टूबर को आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा… इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई और गुलधर स्टेशन होंगे… दोनों ओर से 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन एक ही समय पर चलेगी और हर पांच से 15 मिनट में स्टेशनों पर उपलब्ध होगी… बता दें कि पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की बुनियाद रखी थी… दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर 30,275 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है, जो गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदी नगर शहरों को 1 घंटे से भी कम समय में दिल्ली और मेरठ पहुंचाएगा…