UP के बेसिक शिक्षा विभाग का अवैध मदरसों को नोटिस, दस्तावेज ने देने पर रोज लगेगा 10 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया है… इसमें कहा गया है कि इस मुजफ्फरनगर जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने वाले मदरसों को हर दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा… बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुजफ्फरनगर जिले में बिना उचित पंजीकरण के चल रहे एक दर्जन से ज्यादा मदरसों को नोटिस जारी किया गया था और उनसे संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया था… अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लगभग 24 हजार मदरसे हैं, जिनमें से 16 हजार मान्यता प्राप्त और 8 हजार गैर-मान्यता प्राप्त हैं, जिन मदरसों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें आदेश मिलने के तीन दिनों के अंदर अपने संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया है… यदि वह दस्तावेज पेश नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी… नोटिस में कहा गया है “अगर मदरसे बिना मान्यता के चलते पाए गए तो उन पर हर दिन 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.”