नवरात्र खत्म होते ही प्याज के दाम में लगी आग, एक हफ्ते में 50% तक महंगा हुआ

टमाटर के बाद अब प्याज के दाम लोगों के आंखों से आंसू निकालने की तैयारी में है… राजधानी दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है… जबकि एक हफ्ते पहले 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो में प्याज मिल रहा था… एक हफ्ते में 50 फीसदी तक प्याज महंगा हो चुका है… और दिसंबर में नए फसल के आने से पहले महंगे प्याज से राहत मिलने की संभावना नहीं नजर आ रही है… सरकार ने अपने बफर स्टॉक से एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए प्याज बेचने का ऐलान किया था… सरकार ने प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड के जरिए प्याज का बफर स्टॉक भी खड़ा किया है जिससे प्याज की कीमतों में तेज उछाल से आम उपभोक्ताओं को राहत दी जा सके… प्याज के एक्सपोर्ट पर नकेल कसने के लिए 40 फीसदी का एक्सपोर्ट ड्यूटी भी लगा दिया गया… पर इसके बावजूद रिटेल मार्केट में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है…