पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को ईडी ने कथित राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है… मलिक बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में वन मंत्री हैं… इससे पहले गुरुवार को अचानक ही ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी… यह छापेमारी कथित राशन घोटाले से जुड़ी है जिसकी जांच ईडी कर रही है… ज्योतिप्रिय मलिक वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे… पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रियों पर पहले भी छापेमारी होती रही हैं… इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस कथित घोटाले में चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था… 2004 में एक चावल मिल मालिक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले रहमान ने अगले दो सालों में तीन और कंपनियां खड़ी कर लीं… ईडी अधिकारियों के अनुसार, रहमान ने कथित तौर पर शेल कंपनियों की श्रृंखला खोली और पैसे निकाले… उन्होंने इस गिरफ्तारी पर कहा कि मैं गहरी साजिश का शिकार हो गया हूं… रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता सरकार में मंत्री मलिक के कम से कम 12 ठिकानों पर गुरुवार को ईडी ने छापेमारी की थी… ईडी कथित तौर पर करोड़ों रुपये के राशन घोटाले की जांच कर रही है…