केरल के कोच्चि में रविवार सुबह ईसाई समुदाय यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना सभा में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 52 अन्य घायल हो गये… इस मामले में कोच्चि से डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने आत्मसमर्पण कर कबूल किया कि उसने यहां कलामस्सेरी में ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा में आईडी लगाया था… यह घटना सुबह 9.45 बजे हुई जब लगभग 2,400 लोग प्रार्थना के लिए वहां इकट्ठे हुए थे… सिलसिलेवार धमाकों के बाद पुलिस ने संवेदनशील 14 जिलों समेत पूरे राज्य में अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए हैं… और राज्य से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सीमावर्ती इलाकों में जांच की जा रही है… इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत अलग-अलग केंद्रीय जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं… यह धमाका तीन दिवसीय प्रार्थना के आखिरी दिन हुआ… वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को हुए कई विस्फोटों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई… उन्होंने यह भी बताया कि कोच्चि के कलामस्सेरी कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा… उन्होंने माना कि धमाकों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह एक आईडी का विस्फोट है…