जालजा फाउंडेशन की ओर से रविवार को सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया… ये कार्यक्रम मुंबई के पॉश इलाक़े हीरानंदानी पवई में किया गया था… संस्था के अध्यक्ष और संस्थापक एडवोकेट जयप्रकाश शेट्टी ने सभी कार्यकर्ता ,महेश शेट्टी ,एडवोकेट विरेंद्र दूबेजी, करन भंडारी , मनोज दुबे , और मिडिया कोऑर्डिनेटर हरिकेश जैसवाल, स्थानीय विधायक दिलीप लांडे और गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया… इस कार्यक्रम में करीब तीन हजार लोगो ने हिस्सा लिया… विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दिलिप मामा लांडे,संजय उपाध्याय, अमरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सुहास आडीर्वेरकर, सिताराम तिवारी, ने उपस्थिति दर्ज कराई, विशेष कर आनंद मेंनजिस , जिन्होंने, सन 2000 में सिडनी ओलंपिक्स,और 2004 एथेन्स ओलंपिक्स, में भाग लिया,उनकी टीम ने समाज के अलग अलग क्षेत्र से आए हुए लोगों का हौसला अफजाई किया और लोगों को रनिंग के महत्त्व को समझाया, स्वास्थ ही धन है,जिससे व्यक्ति खुद स्वस्थ रहकर समाज और देश को स्वस्थ और समृद्धि रख सकता है, हमारे रिपोर्टर मिथुन बुंदेला ने इस कार्यक्रम को कवर किया और लोगों से इस कार्यक्रम की प्रतिक्रिया ली…