केजरीवाल के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा, राजकुमार आनंद के परिसरों पर छापेमारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया… उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जाएगी, लेकिन इससे पहले ईडी की एक टीम ने आज सुबह ही दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के घर पर छापेमारी की है… प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी की है… ईडी की टीम ने मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की… जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में उनके यहां छापा मारा… सूत्रों की मानें तो राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक है… इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है… राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे… इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं… दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था…