छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों की कायराना हरकत, IED ब्लास्ट से एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ में इलेक्शन से पहले देर शाम को कांकेर और नारायणपुर जिलों में अलग-अलग बम बलास्ट हो गया… यह दोनों इलाके नक्सल प्रभावित हैं… विस्फोट में एक सुरक्षाबल का जवान और पोलिंग पार्टी के दो सदस्य घायल हो गए… कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवान प्रेशर बम से घायल हुए… बताया जा रहा है कि प्रेशर बम नक्सलियों ने लगा रखे थे… आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों ने इलेक्शन का बॉयकाट किया है… इलेक्शन से पहले नक्सलादियों ने एक भाजपा नेता समेत कम से कम 5 लोगों का कत्ल कर दिया है… यहां कांकेर जिले में सोमवार शाम को पोलिंग पार्टी के सदस्य और सीमा सुरक्षा बल के जवान चुनाव कराने जा रहे थे… पुलिस के मुताबिक जिले के छोटे बेठिया थाना इलाके में जवान प्रेशर बम की चपेट में आ गए… बीएसएफ के जवान की पहचान चंद्रप्रकाश सेवल के तौर पर हुई है… पुलिस के मुताबिकि “आज छोटे बेठिया थाना इलाके में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाट मतदान केंद्र पर जा रहा था.” पुलिस के मुताबिक “घटना के बाद जवान और मतदान दल के सदस्यों को वहां से निकाला गया… घायलों का इलाज छोटे बेठिया में किया जा रहा है और उनकी हालत सामान्य है…