‘मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं’, महिलाओं पर विवादित बयान देकर नीतीश की माफी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने बयान पर कहा कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी… हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं… सदन में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं… अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं… नीतीश ने कहा, सबकी सहमति से कल एक-एक निर्णय लिया गया. हम लोग महिलाओं की पढ़ाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं… अगर लड़की पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर 2 फीसदी है… लड़कियां इतना ज्यादा पढ़ रही हैं तो हमने कोई बात कही है, अगर मेरी बात से तकलीफ हुई है तो वापस लेता हूं… मैं अपनी निंदा करता हूं. मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं, दुख प्रकट कर रहा हूं… इससे पहले ANI से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं… हमने तो यूं ही कह दिया था… अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं… अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं…