मुंबई के सबसे बड़े मॉल कुर्ला स्थित फीनिक्स मॉल में मॉल कमिटी की तरफ से जश्न ए दिवाली का शाइन बोर्ड लगाया गया। जिस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोगों ने उस बोर्ड का विरोध किया। स्थानीय चांदिवली मनसे के विभाग अध्यक्ष महेंद्र भानुशाली और उनके कार्यकर्ताओं ने रात में पहुंच कर उस बोर्ड को हटवा दिया।