देहरादून के Reliance Jewelery शोरूम में डकैती, 32 मिनट में उड़ा दी 20 करोड़ों की ज्वेलरी

उत्तराखंड के देहरादून में सिर्फ 32 मिनट के अंदर लुटेरों ने रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हाथ साफ कर दिया और 20 करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए… बदमाशों ने शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों को डराने के लिए कुछ को गन प्वाइंट पर ले लिया और कुछ की पिटाई कर दी… ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई… राजपुर रोड पर स्थित शोरूम सुबह सवा दस बजे खुला था… शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे… डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने थे… सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस गए… उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा… इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया… कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी… इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक बैंड से बांध दिए और सभी को शोरूम के किचन में बंद कर दिया… कुछ महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाया गया… इसके बाद तीन महिला कर्मचारियों को बदमाशों ने किचन में बंद कर दिया… और 10 जबकर 56 मिनट पर लुटेरे बैग में गहने भरकर मौके से फरार हो गए…