उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया… इस हादसे मे कार सवार समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई… ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए… मंजर डरा देने वाला था… घटना छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा की है… बताया जा रहा है कि मंगलवार को कार सवार सभी लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे… तभी छपार थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई… ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया… और इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई… घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सभी शवो को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया… इसके बाद मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी… जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ… एक 22 टायर ट्रक हाइवे पर जा रहा था… इसी बीच छपार के पास दिल्ली नंबर की सियाज कार पीछे से ट्रक में घुस गई… हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई… राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी… और मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया… घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया…