उत्तर भारत के राज्यों में सर्दियों का एहसास होने लगा है… जिसे लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश की बात कही है… मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं… बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में और भी गिरावट आने की उम्मीद है… मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 29 नवंबर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है… वहीं, निचली पहाड़ियों में हल्की बारिश और 12,000′ से ऊपर की ऊंचाई वाले मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है… 01 दिसंबर को मौसम की गतिविधियां हल्की, व्यापक और तीव्र होंगी… इस बीच, मध्य और ऊंचे इलाकों में मध्यम बारिश/बर्फबारी और निचली पहाड़ियों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है… उत्तरी पहाड़ों में 02 दिसंबर से मौसम की स्थिति में सुधार होगा… इस सिस्टम के चलते ठंड बढ़ेगी, जिससे उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाके प्रभावित होंगे… स्काईमेट की मानें तो उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है… वहीं, एक और चक्रवाती परिसंचरण गुजरात और उससे सटे दक्षिणी राजस्थान के हिस्सों पर है…