दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा था… लेकिन केजरीवाल आज पूछताछ में शामिल नहीं हुए और अपना जवाब ईडी को भेजा… केजरीवाल ने ईडी को जवाब में कहा कि मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं… लेकिन ईडी का ये समन भी पिछले समन की तरह गैरकानूनी है… ईडी का समन राजनीति से प्रेरित है… और इसे वापस लिया जाए… मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है… मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है… बता दें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में समन जारी करके आज पूछताछ के लिए बुलाया था… मगर केजरीवाल समन की तारीख से एक दिन पहले ही पंजाब के होशियारपुर रवाना हो गए… इससे पहले केजरीवाल को ईडी ने 2 नवंबर को भी बुलाया था… मगर वो तब भी नहीं पहुंचे थे… हालांकि, आज के बारे में आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि केजरीवाल का ये कार्यक्रम बहुत पहले से तय था… जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिनों तक होशियारपुर के विपश्यना सेंटर में रहेंगे… यहां वो तनाव से मुक्त होने के लिए योग और साधना करेंगे…