Dry State गुजरात में सरकार का बड़ा फैसला, ‘GIFT City’ में पी सकेंगे शराब

गुजरात सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में ‘वाइन एंड डाइन’ की पेशकश करने वाले होटलों, रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब पीने की इजाजत दे दी है…. पूरे गिफ्ट सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और मालिकों को शराब एक्सेस परमिट दिया जाएगा… इसके अलावा, हर कंपनी के आधिकारिक गेस्ट को उस कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की उपस्थिति में अस्थायी परमिट वाले होटलों, रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब का सेवन करने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है… ऑर्डर में कहा गया है कि गिफ्ट सिटी में आने वाले होटल, रेस्टोरें या क्लब वाइन और डाइन सुविधा यानी एफएल3 लाइसेंस ले सकेंगे. गिफ्ट सिटी के आधिकारिक तौर पर काम करने वाले कर्मचारी और आधिकारिक तौर पर आने वाले गेस्ट होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में शराब का सेवन कर सकते हैं… हालांकि, शराब की बोतलें नहीं बेची जाएंगी.. बता दें कि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में वैश्विक कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला किया गया है… गौरतलब है कि गुजरात में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था, इसलिए इस राज्य के गठन के बाद से यहां शराब के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है… ऐसे में गिफ्ट सिटी के अलावा राज्य के किसी अन्य क्षेत्र को कभी भी इस तरह की छूट नहीं दी गई है…