घने कोहरे की वजह से UP में 2 बड़े सड़क हादसे, एक में गई 3 लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के हापुड़-बुलंदशहर राजमार्ग पर सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में टक्कर हो गई… यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजधानी से लगभग 86 किलोमीटर दूर हापुड़ के हाफिज़पुर कोतवाली इलाके में हुई है… इस हादसे से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है… जिसमें कई सारे वाहन क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं… दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर भेजा गया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया… दूसरी ओर बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार को सुबह एक डबल डेकर बस और चावल से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कीर हो गई… इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए… घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए… बहराइच की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंच कर राहत-बचाव कार्य और घायलों के उपचार की जानकारी ली… तो वहीं एसपी ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह चावल से लदा एक ट्रक श्रावस्ती से बहराइच आ रहा था… इसी दौरान एक निजी यात्री बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर की ओर जा रही थी… और कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां गांव के पास दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी… अभी तक मिली सूचना के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है…