अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कविताओं पर श्रोताओं ने लगाएं ठहाके

विनोद तकियावाला
भिवाड़ी,26 दिसंबर 2023। टपूकड़ा स्थित त्रेहान विवांता रेजिडेंसेज प्रोजेक्ट पर विगत दिनो एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें देश के विख्यात कवियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।इसके बाद त्रेहान ग्रुप के सदस्यों ने कवियों का फूल मालाओं के साथ मंच पर कावियों का सम्मान किया।आज के
कवि सम्मेलन मे कवियों ने राजनीति पर कुछ अलग ही अंदाज में हास्य व्यंग को पेश किया जिसने श्रोताओं को हसने पर मजबूर कर दिया।कवित्री पूनम वर्मा ने प्रेम रस की खूबसूरत पंक्तियों का मंचन किया,जिन्होंने अपनी कविताओं से श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।हास्य कवि संजय झाला ने वर्तमान के परिदृश्य हास्य व्यंग को अलग अंदाज में पेश किया जिसमें राजनीति और प्रेम का संगम था।इस मंचन में कवि विनित चौहान,कवि डॉ प्रवीण शुक्ल और कवि सुमित व्यास ने भी अपने अनोखे अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी।इस कवि सम्मेलन में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कवियों का उत्साह वर्धन किया।इस अवशर पर त्रेहान ग्रुप के एमडी सारांश त्रेहान ने कहा कि “विवांता प्रोजेक्ट पर हुए कवि सम्मेलन में जिस तरह को लोगों ने हिस्सा लिया वो काबिले तारीफ है। भिवाड़ी के लोगों कि प्रसंशा की जानी चाहिए, जो इतने व्यस्त समय में भी साहित्यिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में हिस्सा लेने के लिए समय निकाल लेते हैं।त्रेहान विवांता रेजिडेंसेज एक खूबसूरत परियोजना है,जहां लोगों को आधुनिक जीवन शैली मिलती है। यह का खुला परिवेश लोगों को मेल मिलाप और सामाजिक सहभागिता का अनोखा अवसर देती है।”