दिल्ली के लुटियन जोन स्थित सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने नागरिकों से सुझाव मांगे थे… 200 साल पुरानी मस्जिद को हटाने को लेकर 2 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं… दरअसल, एनडीएमसी सुनहरी बाग मस्जिद को हेरिटेज लिस्ट से हटाने का प्रस्ताव लेकर आई थी… हालांकि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एनडीएमसी से प्रस्तावित आदेश वापस लेने की अपील की है… साथ ही अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली ने भी सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है और कहा कि मस्जिद का ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व है… बता दें कि एक नोटिस में एनडीएमसी ने 1 जनवरी तक इस मामले पर नागरिकों की आपत्तियां और सुझाव मांगे थे… एनडीएमसी के सूत्रों ने कहा कि हमें ईमेल पर 2,000 से ज्याद सुझाव मिले हैं… ये सुझाव मुस्लिम संगठनों और अल्पसंख्यक कल्याण निकायों से मिले हैं… एनडीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि हमने सुनहरी मस्जिद पर जनता से प्रतिक्रिया मांगी है… हमें इलाके के आसपास ट्रैफिक जाम की शिकायत पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से एक अनुरोध मिला था… उन्होंने कहा कि हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और विभिन्न हितधारकों की टिप्पणियां मांगी हैं… हमने धार्मिक समिति से भी संपर्क किया है… दिल्ली वक्फ बोर्ड इस मामले को लेकर अदालत में गया था… कोर्ट ने मामले का निपटारा कर दिया था…