पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईरान द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है… इस बीच भारत ने ईरान के हमले को दो देशों के बीच का मुद्दा बताया है… हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है… वह देशों द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की गई कार्रवाइयों को समझता है… विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है… जहां तक भारत का सवाल है, हम आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते… बता दें कि ईरान ने 16 जनवरी की आधी रात को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किया था… इसके बाद पाकिस्तान ने ईरान के राजदूत को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया था… साथ ही उसने अपने राजदूत को भी वापस बुला लिया… उधर, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने पर अमेरिका ने ईरान की निंदा की है… अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि हमने पिछले कुछ दिनों में ईरान को अपने तीन पड़ोसियों की संभ्रुता का उल्लंघन करते देखा है… हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं… इस बीच ईरान और पाकिस्तान में तनाव के बीच चीन की भी एंट्री हो गई है… चीन ने दोनों देशों को संयम बरतने को कहा है… चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हमने दोनों पक्षों को संयम बरतने और तनाव कम करने और उकसाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचने और शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए काम करने को कहा…