विश्व रेडियो दिवस के उपलक्ष और अपनी स्थापना के दो वर्ष पूरे होने पर राम लाल आनंद महाविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन तरंग 90.0 एफएम ने आज अपनी दूसरी वर्षगांठ धूम धाम से मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध रेडियो आरजे रॉकी, आकाशवाणी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर लक्ष्मी शंकर बाजपेई और न्यूज़ पेपर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव विपिन गौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रेडियो तरंग की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के साथ की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को दूसरी वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि अगले सत्र से महाविद्यालय में रेडियो से जुड़े स्किल डेवलपमेंट के तहत नये कोर्स शुरू किए जाएँगे। विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए महाविद्यालय में मीडिया स्किल सेंटर बनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कोर्सेज में दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
मुख्य अतिथि आरजे रॉकी ने आरजे बनने के लिए जरूरी स्किल्स पर फोकस करते हुए लगातार पढ़ना और उच्चारण का अभ्यास करना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ रेडियो में करियर की संभावनाएँ लगातार बढ़ी हैं विद्यार्थी अपनी आवाज़ के दम पर सफलता की ऊँचाइयाँ छू सकते हैं।
लक्ष्मीशंकर बाजपेई ने रेडियो में करियर की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि कोई भी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के बल पर रोजगार प्राप्त कर सकता है। बशर्ते वह अपनी प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए जरूरी अभ्यास करे। विशिष्ट वक्ता डॉ. विपिन गौड़ ने विद्यार्थियों को बेहतर पत्रकार बनने के गुर सिखाए। उन्होंने कहा आज मीडिया इंडस्ट्री में वही टिक पाएगा जो मल्टी टैलेंटेड होगा। अपने आप को निखारने के लिए लगातार अपनी स्किल्स पर कार्य करते रहना जरूरी है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों के लिए रेडियो पॉडकास्टिंग और आरजे हंट प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के अनेक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान दिए गए विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी।
रेडियो तरंग के निदेशक प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि रेडियो तरंग पर विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, साहित्यिक, स्टार्टअप, सिनेमा और कृषि जैसे जरूरी विषयों पर कार्यक्रम बनाये जाते हैं। कार्यक्रमों की स्क्रिप्टिंग से लेकर रिकॉर्डिंग और एडिटिंग सभी कार्य विद्यार्थी स्वयं करते हैं। उन्होंने बताया रेडियो तरंग सभी सोशल मीडिया और ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
इस दौरान रेडियो स्टेशन तरंग 90.0 एफएम के ऐप का लोकार्पण भी किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में महाविद्यालय के हिंदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
कार्यक्रम का मंच संचालन बीजेएमसी विभाग के विद्यार्थी ख़ुशी चौहान, आर्यन और जया ने किया। इस अवसर पर प्रो. संजय शर्मा, डॉ. एनी रे, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अटल तिवारी, डॉ. सीमा भारती, डॉ. निशा सिंह और रेडियो तरंग की ट्रांसमिशन एक्ज़ीक्यूटिव फ़रज़ीन सुल्तान भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।