ग्वालियर – हिंदी साहित्य के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली लेखिकाओं को विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ग्वालियर से ” श्रेष्ठ हिंदी कवियत्री सम्मान ” से नवाजा गया !
इस सम्मान समारोह में गोरखपुर से आई प्रतिष्ठित कवियत्री श्रीमती तारा सिंह अंशुल को ” श्रेष्ठ हिंदी कवयित्री सम्मान ” से नवाजा गया सम्मानित किया गया ! विश्व हिंदी रचनाकार मंच ग्वालियर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तों से आयी लेखिकाओं / कवयित्रियों को भी सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि जेएमडी प्रकाशन के संपादक राघवेंद्र ठाकुर उपस्थित थे संचालन प्रीति सुराना ग्वालियर द्वारा किया गया ! इस समारोह में अनेक हिंदी साहित्यकारों ने पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाई।