नई दिल्ली – एमिटी युनिवर्सिटी आॅनलाईन ने होस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर मैनेजमेन्ट में एक नया प्रोग्राम- मास्टर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए अपोलो होस्पिटल्स ग्रुप के उद्यम- मेडवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हाल ही में दिल्ली में दोनों ग्रुप्स एमिटी युनिवर्सिटी आॅनलाईन एवं मेडवर्सिटी द्वारा किए गए। दो वर्षीय एमबीए डिग्री विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा संगठनों में पेशेवर प्रबन्धकों की ज़िम्मेदारी संभालने में सक्षम बनाएगी। विद्यार्थियों को अस्पताल के गुणवत्तापूर्ण प्रबन्धन, अस्पताल प्रशासन, अस्पताल बिजनेस डेवलपमेन्ट और मार्केटिंग में सक्षम बनाना इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर एमिटी युनिवर्सिटी आॅनलाईन के वाईस चेयरमैन अजीत चौहान ने कहा, ‘‘एमिटी युनिवर्सिटी आॅनलाईन में हम अत्याधुनिक प्रोग्राम पेश करते हैं। हेल्थकेयर में एमिटी-मेडवर्सिटी एमबीए एक ऐसा प्रोग्राम है जो स्वास्थ्य सेवा एवं कारोबार प्रबन्धन में विशेषज्ञता के साथ इंटर्नशिप का अनुभव भी प्रदान करता है और छात्रों को सही मायनों में उद्योग जगत के लिए तैयार करता है।’’ मेडवर्सिटी के सीईओ गेराल्ड जयदीप ने बताया, ‘‘स्वास्थ्यसेवा उद्योग के पेशेवरों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मेडवर्सिटी ब्राण्ड का मुख्य दृष्टिकोण है। एमिटी का अनूठा एमबीए प्रोग्राम और मेडवर्सिटी की चिकित्सा शिक्षा एक साथ मिलकर विद्यार्थियों को विशेष कौशल प्रदान करेंगी।’’ अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रबन्धन में एमबीए प्रोग्राम अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है यह आॅनलाईन लर्निंग एवं आॅफलाईन अध्ययन के आधुनिक संयोजन के रूप में काम करता है। इसकी आॅनलाईन अध्ययन सामग्री घंटे उपलब्ध रहती है और विद्यार्थियों को देश भर के अपोलो एवं सम्बद्ध अस्पतालों में इंटर्नशिप का मौका मिलता है। जिसे पूरा करने के बाद उन्हें ‘इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाणपत्र’ भी दिया जाता है।