2015 में जबरदस्त बहुमत से चुनकर आई दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के 3 साल पूरे होने वाले हैं. सरकार की तीसरी सालगिरह के मौके पर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में विकास यात्रा निकालेगी. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय का कहना है कि पार्टी अपने सरकार के 3 साल के कामकाज को लेकर इस विकास यात्रा के जरिए जनता के बीच जाएगी.
इस विकास यात्रा में पार्टी के सभी विधायक मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे. 11 फरवरी को पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस विकास यात्रा का हिस्सा बनेंगे. इस विकास यात्रा को आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की 20 सीटों पर संभावित उपचुनाव के मद्देनजर तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. लाभ के पद के रूप में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है और अगर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों को राहत नहीं मिलती है तो ऐसे में दिल्ली में लगभग 20 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने तय हैं.
11 फरवरी को आयोजित होने वाली विकास यात्रा में आम आदमी पार्टी जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की तैयारी कर रही है. इस रिपोर्ट कार्ड में पार्टी बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए हर काम का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखेगी.
दिल्ली की सभी विधानसभाओं में ये विकास यात्राएं निकाली जाएंगी जिसमें पार्टी के सभी विधायक, मंत्री और संगठन के पदाधिकारी जनता के बीच जाकर सरकार के कार्यों के बारे में बताएंगे. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर जिलेवार तरीके से संगठन के साथ चर्चा और संवाद कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली की हर लोकसभा सीट में जिलेवार तरीके से मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान भी चला रही है.
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस विकास यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी दिल्ली की हर गली नुक्कड़ में अपनी कामयाबियां गिनाने के साथ दिल्ली से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरेगी और जनता के बीच संदेश देने की कोशिश करेगी केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास को रोकने की कोशिश की है.
जाहिर है विपक्ष भी केजरीवाल सरकार के 3 साल पूरे होने पर उसकी सभी नाकामियों को सामने रखने की पूरी कोशिश करेगा. कांग्रेस और बीजेपी की दिल्ली इकाई पिछले 2 दिनों से लगातार केजरीवाल सरकार पर हमले कर रही है और उनकी विफलताएं जनता के बीच गिनाने की कोशिश कर रही है. इन 3 सालों में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी CCTV अनाधिकृत कॉलोनियों और किसानों को बेहतर मुआवजा जैसे अपने कई वादों को जहां पूरा करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं वाईफाई, महिला सुरक्षा फोर्स , नए कॉलेज और दिल्ली के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे वादे अभी भी अधूरे हैं.