नई दिल्ली – अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा महिला टिकट निरीक्षकों को पहली बार देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी ” गतिमान एक्सप्रेक्स ‘ में टिकट निरीक्षक का कार्य सौंपा गया । दिल्ली मंडल की तीन महिला प्रधान टिकट निरीक्षक सपना, सुलोचना, कल्पना जो कि दिल्ली मंडल में कार्यरत हैं को यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई जिसे इन महिला कर्मियो ने कुशलता से निभाया
इस पहल की प्रशंसा रेल में सफर कर रहे यात्रियों और ए0के0 सचान, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लाईन परियोजना उत्तर रेलवे ने की जो कि इसी गाड़ी में यात्रा कर रहे थे।