पश्चिमी दिल्ली – एक गैर सरकारी संस्था लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा माहवारी स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर माता गुज़री गुरुद्वारा तिहाड़ में महिलाओ को माहवारी ( मासिक धर्म ) के बारे में जानकारी दी गई जिसमें संस्थान की सभी स्वयंसेवको ने स्लम में रहने वाली महिलाओ को मासिक धर्म में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया और यौनांगों की सफाई पर भी चर्चा की । संस्थान की निदेशक सीमा शर्मा , गुरजीत कौर परविंदर कौर द्वारा महिलाओं को सैनिटेरी नेपकिंस दिए गये व
महिलाओं को स्वच्छता से जुड़ी व शारीरिक समस्याओं की जानकारी दी गईं । इस मौके पर सीमा शर्मा ने एक नारा दिया ” माहवारी की जानकारी – बदलेगी दुनिया सारी “