10 मई, नई दिल्ली 2018: इस चिलचिलाती गर्मी में अगर आप आँखों को ठंडक और मन को शांति देना चाहते है तो कोरियन कल्चरल सेंटर इंडिया में चल रहे प्रदर्शनी ‘लाइफ ऑफ जॉय एंड ग्रीनलैंडा’ का लुफ्त उठायें | इस प्रदर्शनी में 19 छात्रों ने गहरे और चटकीले रंगों के शानदार इस्तमाल से वसंत ऋतु को दिखलाया है| सेंटर के निदेशक किम कम प्योंग ने सभी छात्रों और शिक्षकों को प्रदर्शनी के सफलता पर बधाई दी |
आर्टिस्ट शिबानी कश्यप ने 3 पेंटिंग्स प्रदर्शित किये – कश्मीर में फूल बेचने वाले की कहानी, राधा – कृष्ण का अटूट प्रेम और रंगो का वन| अपने काम में उन्होंने शांति और सदभावना का सन्देश दिया है साथ ही गहरे और हलके रंगों के मेल का बखूबी इस्तमाल किया है|
आर्टिस्ट चून हए जिन ने अपने आर्टवर्क ‘ बॉम बॉम बॉम’ (यानी कि वसंत) के माध्यम से शांतिप्रिय जिंदगी और अच्छे भविष्य की कामना की है |
आर्टिस्ट क्योग सुक चो ने 3 आर्टवर्क प्रदर्शित किया जिनमे से 2 उनकी स्पेन की यादों को दर्शाता है| उनका तीसरा आर्टवर्क टीयर्स ऑफ़ रोज है, जिसमे उन्होंने गुलाब की सुंदरता के साथ उसमे छूपे दर्द को दिखलाया है |
यह सालाना प्रदर्शनी चौथी बार लगाया गया है, इसमें सेंटर के पेंटिंग क्लास के छात्रों ने भाग लिया है| शुरुआत में छात्रों को सीखने में कठिनाई हो रही थी पर २ महीने के अभ्यास के बाद ही छात्रों ने अपना कौशल दिखलानाशुरू कर दिया था| सालभर की मेहनत के बाद छात्रों ने इस प्रदर्शनी को लगाया है, गर्मी के इस मौसम में इस विषय पर काम करने में बहुत आंनद आया – आर्ट शिक्षिका सांग चा न्यांग ने कहा |