नई दिल्ली – श्रीमती इंदिरा गांधी राजकीय पीजी कालेज मिर्जापुर ,उत्तरप्रदेश के प्राध्यापक डा गौरव त्रिपाठी को पर्यावरण और लोकसभा पर लेख तथा उच्च शिक्षा में किए गए योगदान के लिए ” सुपर एचीवर एवार्ड 2018 ” प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें गत रविवार को पश्चिमी दिल्ली जनकपुरी स्थित पांच सितारा होटल पिकाडिली में मिशन न्यूज टीवी चैनल के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे लोगो को सम्मानित करना है जिन्होंने किसी न किसी क्षेत्र में राष्ट्र व समाज हित में कार्य किया है। इस कार्यक्रम में कुल देश भर के अलग अलग क्षेत्र से 1600 सौ लोग पहुँचे थे जिसमें 60 मुर्धन्यों को चुना गया था। सम्मानित होने वाले अन्य प्रमुख लोगो में हरिद्वार से कवियत्री प्रो. मेनका त्रिपाठी, खालसा कॉलेज दिल्ली से प्रो. अंजू बाला , भागलपुर बिहार से समाजसेवी सुमन कोली, हिमाचल प्रदेश से डॉ कमल सैनी , अजमेर से प्रो. रेखा प्रकाश , हरियाणा से विक्षिप्त महिलाओं के लिए कार्य कर रही वीणा कुमारी सहित अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मधु चौधरी को टीवी चैनल का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मपाल सिरोही डिप्टी डायरेक्टर इग्नू, डायरेक्टर अविनाश कुमार, डा विदुसी शर्मा एडिटर इन चीफ , डॉ कृतार्थ , अनिल बडोला द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ , तत्पश्चात अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
डा गौरव त्रिपाठी के एवार्ड मिलने पर विद्यालय परिवार व प्रवुद्ध वर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी