दौसा जिले के लालसोट में पथिक लोक सेवा समिति व बेटी तुझे सलाम ग्रुप द्वारा ग्रामीण परिवेश की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वसमाज बेटी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह में 180 बेटियों को सम्मानित किया गया इनमें 10 और 12 कक्षा में 80%से ऊपर अंक लाने , आर.ए.एस. , आई.ए.एस ,खेल जगत और सामाजिक सेवा के खेत्र में उलेखनीय कार्य करने वाली सभी बेटियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मिसेज राजस्थान प्रीति मीना मुख्य आकर्षण रही। साथ ही मुख्य अतिथि मनन चतुर्वेदी, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग राज., अध्यक्षता नरेश शर्मा, जिला कलेक्टर दौसा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पी.आर मीना, सेवानिवृत्त आईएएस, ब्रजमोहन मीना सेवानिवृत्त आईएएस, रमेश मीना रैणी -उप सचिव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, टीआर मीना, जन सेक्रेट्री शिक्षा विभाग दिल्ली, इन्द्रराज मीना डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली, विकास प्राधिकरण, भूरसिंह मीना, शिमला शर्मा सरपँच आदि अतिथि गण ओर गणमान्य लोग ओर हजारो की संख्या में ग्रामीण ओर युवा उपस्थित रहें।