ए एस एन स्कूल ने मनाया ‘अंतरराष्ट्रीय कोरियाई दिवस’
31, अक्टूबर 2018, नई दिल्ली : ए एस एन स्कूल ने एक दिवसीय ‘अंतरराष्ट्रीय कोरियाई दिवस’ मनाया। इस समारोह के अतिथि कोरिया गणराज्य के मंत्री ली हाई क्वांग एवं कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक किम कुम प्योंग रहे. जिसमे स्कूल के छात्रों एवं कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य कोरियाई संस्कृति को भारतीय छात्रों से अवगत कराना था.
कोरिया गणराज्य के मंत्री ली हाई क्वांग ने कहा “भारत और कोरिया में अनेको समानताये है, जिनमे मुख्य है बौद्ध धर्म। दोनों ही देश बुद्ध के सिद्धांतो पर चलते है और शांति के सन्देश देते है. युवा संगीत के माध्यम से एक दूसरे के कल्चर को बखूबी समझ रहे है. भारतीय ‘के-पॉप’ को पसंद कर रहे है तो कोरिया के लोग भारतीय शास्त्रीय संगीत में रुचि दिखा रहे है. योग में भी कोरियन का बहुत रुचि है”.
प्रधानचार्य स्वर्णिम लूथरा ने कहा “हम वैश्वीकरण में रह रहे है और भारत ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के विचार को मानता है, सांस्कृतिक सम्बन्धो से यह वैश्विक परिवार और मज़बूत हो रहा है. हम एक-दूसरे के संस्कृति का दिल से आदर करते है. हमारे छात्र ‘स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत कोरियाई भाषा के साथ कोरियाई संस्कृति से भी अवगत हुए इसके लिए में KCCI के निदेशक किम कुम प्योंग एवं ली हाई क्वांग को धन्यवाद करती हूँ”.
ए एस एन के छात्र ने कहाँ ” कोरिया की यात्रा एक गजब का अनुभव रहा, वहां हमने कैलीग्राफी(कलात्मक लेखन ), हांजी, समूलनोरी, संगीत जैसे विषयो पर जानकारी हासिल की, सबसे ज्यादा हमने कोरियाई खानो का आनंद लिया”।
समारोह के बारे में:
समारोह में छात्रों ने दक्षिण कोरिया के विभिन्न पहलुओ पर प्रदर्शन किया जिसमे उन्होंने दक्षिण कोरिया के झंडे, राष्ट्रीय फूल, हांगबुल (कोरियाई अक्षर ), सेल्लोल (पारम्परिक नया साल), कोरियाई व्यंजन को दर्शाया। यहाँ के.सी.सी. से आये छात्रों ने टायक्वोंडो का प्रदर्शन भी किया. कोरियाई फैन नृत्य, कोरियाई व्यंजन जिसमे- किमची, जापचय, हेमुल पाजिओं, कोरियाई ड्रेस प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र रहे.