sapna jaiswal
बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी फिटनेस किसी भी न्यूकमर एक्ट्रेस को कॉम्पलेक्स दे सकती है. आकाश अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में इन स्टार्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है. रविवार को मुंबई में हुई आकाश के वेडिंग रिसेप्शन में जब मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत कई एक्ट्रेस पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देख रहा था. पार्टी में इन स्टार्स की मौजूदगी चर्चा में है. पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं.मलाइका अरोड़ा आकाश अंबानी के रिसेप्शन में पेस्टल शेड के लहंगे में नजर आईं. मलाइका का ये ट्रेडिशन लुक चर्चा में है. शिल्पा शेट्टी रिसेप्शन में साड़ी पहनकर आईं. शिल्पा की फिटनेस भी चर्चा में रहती है.करिश्मा कपूर पार्टी में ऑरेंज सिल्क साड़ी पर लॉन्ग जैकेट लुक में दिखीं. करिश्मा की खूबसूरती की उनकी बहन करीना कपूर भी कायल हैं.किसी पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन हों और उनकी चर्चा न हो. ऐसा नहीं हो सकता. पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ जब ऐश्वर्या पार्टी में पहुंचीं, हर कोई उन्हें देखता रह गया. काजोल भी अपने व्यक्तित्व से प्रभावित करती हैं. उनके अंदाज के कहने ही क्या. आकाश अंबानी की पार्टी में वे पेस्टल शेड की थ्रेड वर्क साड़ी में नजर आईं.सदाबहार रेखा. सफेद और गोल्डन साड़ी में रेखा का पारंपरिक लुक जाना पहचाना है. 64 साल की उम्र में भी उन्हें देखकर लगता है कि जैसे उनका ज़माना अभी ख़त्म नहीं हुआ है. कई नई अभिनेत्रियों को रेखा की फिटनेस और लुक से जलन हो सकती है.