हितेन शुक्ल, गुजरात
हितेन शुक्ल, गुजरात
पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री राजकुमार लाल द्वारा अहमदाबाद मण्डल पर निरीक्षण के
दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए मण्डल के पाँच टिकट चैकिंग कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा बैज तथा
प्रमाणपत्र व नकदपुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री लालने बताया कि हमे उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग
के कर्मचारियों पर गर्व है तथा सभी को इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वकअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। सम्मानित कर्मचारियों में उपमुख्य टिकट निरीक्षक श्री बलवंतसिंह, गोपाल लालु प्रसाद,
मनफूल एस, जय गोपाल एवं वरिष्ठ टिकट परीक्षक श्री संजय रबारी है जिन्होंने अपनासर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाग्र मित्तल, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक
श्री दर्शित प्रियदर्शी एवं माशूक अहमद तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आशीष उजलायन व गौरवजैन भी थे।