संवाददाता दक्षिण पश्चिम दिल्ली
दक्षिणी पश्चिम दिल्ली के पालम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पालम मेट्रो स्टेशन के सामने से लेकर पालम रेलवे फाटक तक की सड़क बीते कई महीनों से जर्जर हालत में थी इस सड़क के किनारे पालम थाना, पब्लिक स्कूल तथा दिल्ली सरकार का सर्वोदय विद्यालय भी है।
प्रतिदिन इस सड़क से हजारों की संख्या में लोग गुजरते रहतें हैं इस सड़क के पास ही मेट्रो स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन होने के कारण यह सड़क इस विधानसभा की सबसे व्यस्ततम सड़क भी थी बावजूद इसके इस सड़क की हालात बहुत ही दयनीय एवम जर्जर थी
लोगों के द्वारा लगातार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों एवम डी.डी ए के अधिकारियों से करने के बाद भी जब इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई तब सामाजिक कार्यकर्ता एवम पश्चिमी दिल्ली आर डब्लयू ए परिषद के सचिव राजेश तिवारी ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल जी को की।
महामहिम उपराज्यपाल अनिल बैजल जी के द्वारा ट्विटर पर भेजी शिकायत के संज्ञान लेने पर डीडीए एवं सरकारी अमला हरकत में आया तथा अब इस सड़क का कायाकल्प मरम्मत करवाकर किया जा रहा है। कुछ माह पूर्व पहले चरण में भगवान परशुराम चौक तक ही यह सड़क रिपेयर की गई थी अब इसके आगे सर्वोदय विद्यालय तक की सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है।