पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को संविधान की प्रस्ताबना का पठन कर देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई ।
सभी ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने की शपथ ली ।
मण्डल के साबरमती एवं वटवा डीज़ल शेड, कांकरिया कोचिंग डिपो, रेलवे अस्पताल तथा साबरमती डेमू शेड में भी वरिष्ठ अधिकारीयों तथा कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया ।
उल्लेखनीय है की भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा भारतीय संविधान की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुरे वर्ष भर नागरिकों में फंडामेंटल कर्तव्यों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रव्यापी जागरूपता अभियान चलाने की घोषणा की गयी है।