रेलकर्मी श्री दिनेश मोदी अपनी सोसाईटी में बनवा रहे हैं मास्क: मास्कमेन ऑफ रेलवे

हितेन शुक्ला

पश्चिम रेलवे पर कोरोना महामारी से निपटने तथा प्रशासन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने की जानकारी पाकर अहमदाबाद के रेलकर्मी श्री दिनेश मोदी ने एक अनूठी पहल की है , वे अपनी सोसाईटी में लोगों को प्रेरित कर सामूहिक रूप से मास्क तैयार करवा रहे हैं ।

श्री मोदी अहमदाबाद के कोचिंग डिपो में में वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (मेकेनिकल) ये पद पर कार्यरत है ।अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा की अपील पर उन्होने मास्क तैयार करने की ठानी तथा वड़ोदरा एक्सप्रेस हाइवे के निकट स्थित अपनी सोसाईटी राधिका पार्क के निवासियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से मास्क बनाने की शुरुआत की ।

श्री दिनेश मोदी बताते हैं कि इस संकट के समय हम सभी सोसाइटी वाले मिलकर मास्क तैयार कर रहे हैं जिससे ज़रूरतमंद रेलकर्मियों में वितरित किया जाएगा । इसके लिए हम वाइट काटन डस्टर कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे रेलवे द्वारा नि शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ।

इसमें सोसाईटी के श्रीमती किरणबेन, जल्पाबेन,मनीषाबेन, पूर्विबेन मिस्त्रि, कुंदनभाई मराठी व गिरीशभाई टेलर का पूरा सहयोग मिल रहा है । इन सभी का कहना है कि इस संकट के समय जब बाज़ार में मास्क की कमी है हम सेवा के इस पुनीत अभियान में पूरे जोश साथ जुटे हुए हैं तथा अभी तक 750 काटन मास्क तैयार कर चुके हैं जो साफ़ कर पुनः इस्तेमाल कर सकते हैं ।