नोएडा प्रशासन के लिए राहत भरी ख़बर, सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले,अब तक 88 मरीज ठीक हुए

विनोद तकिया वाला

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। आज का दिन प्रशासन के लिए राहत का दिन है। प्रशासन से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सेक्टर 121 के सेलो काउन्टी सोसायटी में 27 वर्षीय एक गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में आज 112 टेस्ट रिपोर्ट आयी थी जिसमें 111 नेगेटिव हैं।

उधर, आज प्रशासन ने 7 कोरोना मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है जिसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज 138 हो गए हैं। कुल 88 मरीज ठीक हुए और एक्टिव मरीज 50 हैं I

उधर, कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण ने सभी जनपद वासियों से कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश / प्रदेश में फैली हुई है । इससे बचाव एवं उपचार हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त विभाग आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्यरत हैं । कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा ” आरोग्य सेतु ” ( Aarogya Setu ) नाम से एक आधुनिक मोबाइल ऐप का विकास किया गया है , जोकि कोरोना ( कोविड – 19 ) वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आंकलन करने में नागरिकों की मदद करता है।

यह मोबाइल ऐप ब्लूटूथ , लोकेशन एवं मोबाइल नंम्बर का उपयोग कर आस – पास मोजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में एलर्ट जारी करता है। उक्त मोबाइल ऐप Android / ios दोनों तरह के मोबाइल आपरेटिंग साफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है विशिष्टताओं के अतिरिक्त इसमें राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेन्टर की सूची भी उपलब्ध करायी जाती है । इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है।

इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों का आह्वान किया है कि इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करें और साथ में समस्त विभागों के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों / शिक्षकों / छात्रों से अधिकाधिक संख्या में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से इस ऐप का प्रयोग कोरोना महामारी से बचाव हेतु कराया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।